UP: उड़ते प्लेन से लैपटॉप हुआ गायब...महिला यात्री के छूटे पसीने, बेंगलुरु से आगरा की उड़ान के दौरान हुई घटना
आगरा के थाना शाहगंज में इंडिगो की फ्लाइट से बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि उन्होंने बैग को केबिन में रखा था। फ्लाइट के पहुंचने पर बैग नहीं मिला। उसमें कंपनी का कीमती लैपटॉप भी रखा हुआ था। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बेलनगंज की रहनेवाली आकांक्षा गोयल ने बताया कि 28 अक्तूबर को वो इंडिगो की उड़ान संख्या 6E941 से बेंगलुरु से आगरा जा रही थीं। उनका पीएनआर नंबर EYD6NK और सीट संख्या 37E थी। उन्होंने उड़ान भरने से पहले अपना काले रंग का बैग अपनी सीट के ऊपर वाले केबिन में रख दिया था। आगरा पहुंचने और विमान से उतरते समय पता चला कि उनका पूरा बैग ही केबिन से चोरी हो गया है। एयरलाइन कर्मचारियों को तुरंत सूचित करने और जांच करने के बावजूद बैग का पता नहीं चल सका। चोरी हुए बैग में उनका कंपनी की ओर से जारी लैपटॉप था, जिसमें महत्वपूर्ण आधिकारिक डेटा होता है। जब उन्होंने इंडिगो के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि आगमन के समय ली गई वीडियो रिकॉर्डिंग, जिसमें सभी यात्री दिखाई दे रहे हैं, पुलिस अधिकारियों के मांगने पर उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी यात्रियों के संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास का कहना है कि मामले में साक्ष्य संकलन कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:08 IST
UP: उड़ते प्लेन से लैपटॉप हुआ गायब...महिला यात्री के छूटे पसीने, बेंगलुरु से आगरा की उड़ान के दौरान हुई घटना #CityStates #Agra #UttarPradesh #IndigoFlightTheft #AgraAirport #LaptopStolen #CabinBagMissing #AirTravelSafety #CctvFootage #AirlineInvestigation #इंडिगोफ्लाइटचोरी #आगराएयरपोर्ट #लैपटॉपगायब #SubahSamachar
