Hamirpur (Himachal) News: शुक्कर खड्ड-बैरी सड़क पर गिरे ल्हासे, एक घंटे ठप रहा यातायात
सलौणी/बिझड़ी (हमीरपुर)। लगातार बारिश से उपमंडल बड़सर की दो प्रमुख संपर्क सड़कें ठप हो गईं। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह करीब सात बजे शुक्कर खड्ड से बैरी सड़क पर दो जगहों पर ल्हासे गिरने से यातायात पूरी तरह बंद हो गया। एक घंटे तक मार्ग बंद रहने के बाद पाहलू पंचायत के उपप्रधान रवि कुमार ने निजी तौर पर जेसीबी मंगवाकर सड़क को खुलवाया।इसी दौरान बैरी–पीपलू सड़क पर शुक्कर खड्ड के तेज बहाव से सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया। सड़क क्षतिग्रस्त होने से पाहलू पंचायत के घणसूही, वधान, पाहलू, बैरी, दौगली, पोरला और खठवीं सहित कई गांवों के सैकड़ों लोगों का सड़क संपर्क कट गया है। ग्रामीणों को आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्तों पर निर्भर होना पड़ रहा है।उधर, ग्राम पंचायत सठवीं के अंतर्गत दख्योड़ा स्कूल के पास खड्ड पर बना कॉजवे भी पूरी तरह से पानी में डूब गया। तेज बहाव के चलते कॉजवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही खड्ड का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों को गांव से बाहर आने-जाने और दैनिक कार्य करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने लोगों से अपील की है कि खतरे को देखते हुए कोई भी व्यक्ति कॉजवे से गुजरने की कोशिश न करे। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने के बाद ही मार्ग को दोबारा खोला जाएगा।उपमंडल बड़सर के अंतर्गत दो मुख्य संपर्क सड़कों के बंद होने से वाहन चालकों व राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते सुबह सात बजे के करीब शुक्कर खड्ड से बैरी सड़क पर दो जगहों पर ल्हासे गिर गए थे। इससे एक घंटे तक सड़क पर यातायात पूर्णतया: बंद रहा। पाहलू पंचायत के उप प्रधान रवि कुमार ने निजी तौर पर जेबीसी के माध्यम से सड़क को खुलवाया। इसके साथ बैरी पीपलू सड़क पर शुक्रखड्ड के पानी के तेज बहाव से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क के बह जाने से पाहलू पंचायत के घणसूही, वधान, पाहलू,बैरी, दौगली, पोरला, खठवीं आदि गांवों के सैकड़ो लोगों का सड़क से संपर्क कट गया है। ---------------------------दख्योड़ा स्कूल के पास कॉजवे पूर्णतया: बंदबिझड़ी(हमीरपुर)। ग्राम पंचायत सठवीं के अंतर्गत दख्योड़ा स्कूल के साथ खड्ड पर बना कॉजवे पूरी तरह से पानी में डूब गया है। पानी का बहाव इतना तेज है कि कॉजवे पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सुबह से ही खड्ड का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों व अन्य कार्यों के लिए आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है। एसडीएम राजेंद्र गौतम ने लोगों से अपील की गई है कि खतरे को देखते हुए कॉजवे से गुजरने की कोशिश न करें। हालात सामान्य होने पर ही मार्ग को दोबारा खोला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:36 IST
Hamirpur (Himachal) News: शुक्कर खड्ड-बैरी सड़क पर गिरे ल्हासे, एक घंटे ठप रहा यातायात #HamirpurNews #HamirpurHindiNews #HamirpurTodayNews #SubahSamachar