Jammu Kashmir : उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भारी भूस्खलन, मलबे में दबा पेट्रोल पंप
उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलिनल्लाह के निकट वर्षा के कारण भारी भूस्खलन हुआ है। मलबे में एक पेट्रोल पंप दब गया है। #WATCH | Udhampur, JK | A massive landslide triggered by rainfall occurred near Balinallah on the Jammu-Srinagar National Highway in Udhampur yesterday, crushing a petrol pump under its debris. pic.twitter.com/9jq057szCO — ANI (@ANI) August 25, 2025 पेट्रोल पंप के मालिक जय पाल सिंह जामवाल ने बताया कि यह घटना कल शाम करीब 7 बजे की है। पास ही पहाड़ में दरार आ गई थी, जिसकी वजह से पेट्रोल पंप पर लोड बहुत ज्यादा हो गया था। इसी वजह से यह पूरा धंसाव हुआ। कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि हम सब देख सकते थे कि पहाड़ दरक रहा है। इसलिए हमने सारा सामान पहले ही निकाल लिया था। शिफ्ट वाले लड़के भी हट गए थे। हमने अपनी बिक्री भी बंद कर दी थी और टैंकर भी रोक दिए थे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी यहां आ गई थी क्योंकि हमारे पास अभी भी कुछ स्टॉक पड़ा हुआ था। #WATCH | Udhampur, Jamp;K | Owner of the petrol pump Jai Pal Singh Jamwal said, quot;This incident happened around 7 pm There was a crack in the mountain nearby, which caused the load on the petrol pump to be very high. Due to which this whole collapse happened. There was no loss… pic.twitter.com/lKSRWHiWuWmdash; ANI (@ANI) August 25, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 05:35 IST
Jammu Kashmir : उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भारी भूस्खलन, मलबे में दबा पेट्रोल पंप #CityStates #Jammu #Landslide #SubahSamachar