हिमाचल में भारी बारिश: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर दरकी पहाड़ी, ऊना में जगह-जगह जलभराव, शिक्षण संस्थान बंद
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात भारी बारिश दर्ज गई की। इससे जगह-जगह भूस्खलन व जलभराव हो गया। ऊना में 222.8 मिलीमीटर बारिश हुई, जोकि सामान्य से बहुत अधिक है। इसी तरह जोत में 157.8, नंगल डैम 145.0, बिलासपुर 120.8, भटियात 96.0, ओलिंडा 78.0, नादौन 73.6, बरठीं 69.6, सुजानपुर टिहरा 68.4, देहरा गोपीपुर 67.2, चंबा 66.0, धर्मशाला 64.0, नाहन 64.0 62.3, रायपुर मैदान 61.8, संधोल 61.2, भराड़ी और बीबीएमबी में 48.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उधर,चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी-कुल्लू मार्ग के बीच स्थित पंडोह डैम से आगे कैंची मोड़ पर शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे भारी भूस्खलन के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया। बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर गिर गया, जिससे राजमार्ग का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सतह पर दरारें दिखाई देने लगीं।लगभग पांच घंटे बाद इसे आवाजाही के लिए खोला गया। शुक्रवार को भी नौ घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे बहाल किया गया। यह मार्ग दोबारा शनिवार सुबह चट्टानें और मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया। इस भूस्खलन के कारण न केवल हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया था, बल्कि कुल्लू से नूरपुर जा रहा एक शव वाहन भी कैंची मोड़ के पास फंस गया था। वाहन चालक रूप लाल ने बताया कि वह सुबह 4:00 बजे से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे थे, एनएचएआई की मशीनरी लगभग सुबह 9:00 बजे मौके पर पहुंची और रास्ता बहाल हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 10:17 IST
हिमाचल में भारी बारिश: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर दरकी पहाड़ी, ऊना में जगह-जगह जलभराव, शिक्षण संस्थान बंद #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #Una #ChandigarhManaliNh #SubahSamachar