केन्या के पश्चिमी रीफ वैली में भूस्खलन: कम से कम 21 लोगों की मौत, 30 लापता; बारिश के बावजूद बचाव अभियान जारी
केन्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहांपश्चिमी रीफ वैली क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग लापता हैं। यह बारिश देश के शॉर्ट रेन सीजन के दौरान कई दिनों से हो रही थी। अधिकांश नुकसान एल्गेयो मराकवेट काउंटी के हिल वाले इलाके चेसोंगोच में हुआ, जहां1,000 से अधिक घर बह गए। इतना ही नहीं इस आपदा के चलतेकई सड़क मार्ग कट गए और सरकार ने गंभीर रूप से घायल 30 लोगों को हवाई जहाज से एल्डोरेट शहर के अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय निवासी स्टीफन किट्टनी ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाके की आवाज सुनी और अपने बच्चों के साथ घर से बाहर भागे। ये भी पढ़ें:-Greek Island Shooting: ग्रीस के क्रीट द्वीप में पारिवारिक झगड़े में गोलीबारी, दो की मौत; छह लोग घायल भारी बारिश के बावजूद अभियान जारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसारभारी बारिश के बावजूद बचाव अभियान जारी है और आपदा प्रबंधन एजेंसियां मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रही हैं। वहीं इस आपदा परआंतरिक मंत्री किपचुंबा मुरकोमेन ने कहा कि सरकार प्रभावित लोगों के लिए वैकल्पिक बस्ती का पता लगाने का काम कर रही है। ये भी पढ़ें:-मृतकों के असली पासपोर्ट मांग रहीं एयरलाइंस: 4 पार्थिव शरीर विदेश से भारत लाने में हो रही परेशानी; जानिए मामला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 03:46 IST
केन्या के पश्चिमी रीफ वैली में भूस्खलन: कम से कम 21 लोगों की मौत, 30 लापता; बारिश के बावजूद बचाव अभियान जारी #World #International #Kenya #LandslideInKenya #21PeopleKilled #WesternRiftValley #HeavyRain #SubahSamachar
