Bareilly News: जम्मू में भूस्खलन, पांच गाड़ियां प्रभावित, आज दिखेगा ज्यादा असर
बरेली। जम्मू रेल मंडल के पठानकोट-कंदरोरी, जम्मूतवी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा और जम्मूतवी-बाड़ी ब्राह्मण रेलखंड पर मंगलवार को भूस्खलन के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली पांच ट्रेनें प्रभावित हुईं। भूस्खलन का बुधवार को गाड़ियों पर ज्यादा प्रभाव दिखेगा।सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंगलवार के 14610-09 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस और 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया। 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस को जम्मूतवी के स्थान पर लुधियाना तक चलाया गया। 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस को जम्मूतवी के स्थान पर लुधियाना से चलाया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 03:10 IST
Bareilly News: जम्मू में भूस्खलन, पांच गाड़ियां प्रभावित, आज दिखेगा ज्यादा असर #LandslideInJammu #FiveVehiclesAffected #MoreImpactWillBeSeenToday #SubahSamachar