जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के लिए रियायती दरों पर नहीं मिलेगी जमीन

- जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क में होंगी 410 यूनिट, वेदव्यासपुरी में 32 हेक्टेयर में होगा विकसितमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। शहर के सराफा कारोबार को तेज गति देने के लिए जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क का प्रस्ताव बनकर तैयार है। इसका निर्माण वेदव्यासपुरी में 32 हेक्टेयर में कराया जाएगा। यह भवन बेसमेंट पार्किंग के साथ पांच मंजिला होगा। इसमें एक ही गेट से एंट्री होगी। बैंक, कस्टम ऑफिस, गैस सप्लाई समेत तमाम सुविधाएं होंगी। राइट्स कंपनी ने इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बना ली है। इसमें कुल 410 छोटी-बड़ी यूनिट होंगी। इसमें रियायती दर पर नहीं सर्किल रेट के हिसाब से ही मेडा जमीन देगा।पार्क के प्लान-ए में छोटी व बड़ी 196 यूनिट होंगी। इसमें लगभग 63,500 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया होगा। इसी प्रकार प्लान-बी में बड़ी और छोटी मिलकर 214 यूनिट बनेंगी। इसमें लगभग 64,500 वर्ग मीटर जगह बनाकर दी जाएगी। इसके साथ ही कॉमन फैसिलिटी सेंटर, बैंक, कस्टम ऑफिस, गार्ड रूम, पावर बैकअप सप्लाई, गैस सप्लाई, एयर पाइपलाइन, ईटीपी, एसटीपी, गोल्ड लॉकर रूम आदि सुविधाएं होंगी। इस प्रोजेक्ट के नजदीकी ज्वेलर्स के लिए एक बड़ा कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं के साथ होगा जिससे वर्कशॉप और रिटेल शोरूम एक दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करेंगे।मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना ने बताया कि राइट्स कंपनी की ओर से प्रजेंटेशन दिया गया है। अब इसका लेआउट तैयार हो गया है। अब व्यापारियों को ओर से अवगत कराया जाना है कि कितने व्यापारी वहां जाने के इच्छुक हैं और किस दर पर वह स्थान लेंगे। उन्होंने बताया कि रियायती दरों पर नहीं सर्किल रेट के आधार पर ही स्थान दिया जाएगा। सराफा व्यापारियों के पक्ष के बाद अब इस पर आगे बात बढ़ेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के लिए रियायती दरों पर नहीं मिलेगी जमीन #LandWillNotBeAvailableAtConcessionalRatesForGemsAndJewelleryPark #SubahSamachar