Panna News: पन्ना की धरती ने फिर बदली किस्मत, किसान ब्रजेन्द्र को मिले पांच हीरे, बन गए लखपति
मध्यप्रदेश की रत्नगर्भा पन्ना की धरती ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब किस्मत मेहरबान होती है, तो रंक भी राजा बन जाता है। जिले के सिरस्वाहा निवासी किसान ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा पिता धर्मदास शर्मा की किस्मत उस समय चमक उठी, जब उनकी खदान से पांच हीरे एक साथ निकले। इन हीरों में से तीन उज्ज्वल किस्म के हैं और दो मटमैले रंग के हैं। हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट है, जिनमें 2.29 कैरेट का एक बड़ा जेम्स क्वालिटी हीरा भी शामिल है। बाकी हीरों का वजन क्रमशः 0.74, 0.77, 0.91 और 1.08 कैरेट है। इनकी कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। ये भी पढ़ें-प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ का सीएम ने किया सम्मान, छतरपुर में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने का एलान ब्रजेन्द्र शर्मा ने छह माह पहले अपने छह साझेदारों के साथ मिलकर भरकन हार क्षेत्र में हीरा उत्खनन का पट्टा लिया था। छह महीने की लगातार मेहनत के बाद इनकी किस्मत ने करवट ली और पांच कीमती हीरे हाथ लगे। ब्रजेन्द्र ने बताया कि वे लंबे समय से हीरे की तलाश में थे, पर इस बार भगवान ने एक साथ पांच हीरे देकर उनकी मेहनत रंगीन कर दी। सभी हीरे पन्ना हीरा कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं, जिन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। ये भी पढ़ें-शीर्ष संतों के आशीष और हजारों सनातनियों का हाथ थाम बाबा बागेश्वर निकले हिंदू एकता पदयात्रा पर हीरा पारखी अनुपम सिंह के अनुसार, 2.29 कैरेट का हीरा उच्च गुणवत्ता का है और लाखों में बिकने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पन्ना की धरती लगातार किसानों और मजदूरों को लखपति-करोड़पति बना रही है। सिर्फ पिछले एक माह में ही 10 कैरेट से अधिक वजन के कई हीरे कार्यालय में जमा हुए हैं, जिससे क्षेत्र में हीरा कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:33 IST
Panna News: पन्ना की धरती ने फिर बदली किस्मत, किसान ब्रजेन्द्र को मिले पांच हीरे, बन गए लखपति #CityStates #Panna #MadhyaPradesh #SubahSamachar
