Una News: टैंक के लिए मिली जमीन, अब रफ्तार पकड़ेगी फायर हाइड्रेंट योजना

ऊना। शहर में आपदा प्रबंधन में सुधार और तंग गलियों में आग की घटनाओं से निपटने के मकसद से तैयार की जा रही फायर हाइड्रेंट योजना के लिए नीलाघाट में 3.25 लाख लीटर पानी की क्षमता का टैंक बनाया जाएगा। जल शक्ति विभाग ने टैंक के निर्माण को लेकर जमीन चयनित कर ली है। यहां उतराई होने के चलते टैंक निर्माण संबंधी अब टेक्नीकल विंग की मदद ली जा रही है। इससे योजना का खर्च बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। योजना पर 2.78 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अब तक डेढ़ करोड़ रुपये से पंप हाउस, पाइप लाइन बिछाने और फायर हाइड्रेंट लगाने का कार्य किया जा रहा है। पंप हाउस में मशीनरी भी लगवा दी गई है। अक्तूबर 2024 में शुरू हुई फायर हाइड्रेट योजना का करीब 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। विभाग ने अप्रैल में टैंक के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है लेकिन जहां जमीन देखी गई है वहां अड़चन के चलते निर्माण कार्य की अवधि बढ़ भी सकती है। अधिकारियों के अनुसार योजना के तहत ऊना शहर के छह किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है और मुख्य बाजारों, जीवन मार्केट, खोखा मार्केट और अरविंद मार्केट सहित संकरी गलियों में 60 फायर हाइड्रेंट लगाए गए हैं। इन गलियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पहुंचना कठिन होने के कारण हाइड्रेंट लगाना अनिवार्य था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 23:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: टैंक के लिए मिली जमीन, अब रफ्तार पकड़ेगी फायर हाइड्रेंट योजना #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar