Lalu Yadav Family: क्या तेजस्वी के कारण बिखर रहा लालू यादव का परिवार? रोहिणी आचार्य ने क्यों लिया बड़ा फैसला
Lalu Yadav Family: चुनाव परिणाम के बाद बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव की ताजपोशी भले न हो पाई हो, लेकिन परिवार में हंगामे के कारण घर के अंदर वह खुद 'मुखिया' भी बन गए और नौ भाई-बहनों के बीच अकेले 'शेष' रह गए। लालू प्रसाद यादव राजनीति से रिटायर हो चुके हैं, यह उन्होंने अपने दूसरे बेटे तेजस्वी यादव को समकक्ष की शक्ति देते हुए बता दिया था। वह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तो फिर से बन गए, लेकिन अब उनकी चल नहीं रही है। अगर चलती तो उनकी बेटियां इस तरह रोती-बिलखती बाहर नहीं निकलतीं। कहा जाता है कि, लालू परिवार के अंदर राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई उसी दिन शुरू हो गई थी, जब बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहली महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने और छोटे बेटे तेजस्वी यादव उप-मुख्यमंत्री। तेज प्रताप ने इस बात को हंसते-खेलते निकालने की कोशिश की। लेकिन, पहले उन्हें 'अस्थिर' घोषित करने की कोशिश की गई और अंतत: 'आवारा' का टैग लगा बाहर कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:46 IST
Lalu Yadav Family: क्या तेजस्वी के कारण बिखर रहा लालू यादव का परिवार? रोहिणी आचार्य ने क्यों लिया बड़ा फैसला #IndiaNews #Election #National #BiharAssemblyElections #BiharAssemblyElection2025 #LaluYadavFamily #LaluYadavFamilyTree #LaluYadavFamilyRift #LaluYadavFamilyFeud #LaluYadavFamilyNews #LaluYadav #LaluYadavFamilyDrama #LaluYadavFamilyDispute #SubahSamachar
