Lalitpur: नगर पालिका के वार्ड का हाल...गलियां खस्ताहाल, कांशीराम पार्क भी अनदेखी के चलते बदहाल
नगर पालिका के वार्ड सात बड़ापुरा के बसंत बिहार कॉलोनी में कच्ची गलियां परेशानी का सबब बनी हुई हैं। इससे नालियों का पानी गलियों में भर जाता है। वहीं, कांशीराम पार्क भी अनदेखी के चलते बदहाल बना हुआ है। इसकी दीवार तक गिर गई है। बसंत बिहार कॉलोनी में मकान भले ही आलीशान बने हुए हों लेकिन कच्ची गलियां भवनों की साख बिगाड़ रही हैं। यहां कई गलियों में सड़क नहीं बनी है। घरों से निकलने वाला पानी रास्ते में भर जा रहा है। इससे आवागमन में समस्या बनी हुई है। वहीं, मोहल्ले में खाली प्लाटों में कचरा पड़ा हुआ है। खाली मैदान में दूषित पानी जमा हो रहा है। कचरे से दुर्गंध उठ रही है। स्ट्रीट लाइटों का अभाव वार्ड में खंभा न होने से बिजली का संकट बना हुआ है। कई लोग अधिक दूरी से कनेक्शन लिए हुए हैं। बसंत बिहार कॉलोनी में कई गलियों में खंभे हैं लेकिन स्ट्रीट लाइटें न लग पाने से रात में अंधेरा पसरा रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 16:01 IST
Lalitpur: नगर पालिका के वार्ड का हाल...गलियां खस्ताहाल, कांशीराम पार्क भी अनदेखी के चलते बदहाल #CityStates #Lalitpur #Municipality #Corruption #Negligence #SubahSamachar
