ललितपुर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, मारपीट में सात घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

थाना पाली इलाके जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गये और लाठी-डंडों के साथ एक दूसरे पर टूट पड़े। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। लंबे समय से चल रहा विवाद ग्राम पिपरिया जागीर के ग्रामीणों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच भूमि की सीमांकन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में थाना प्रभारी दीपक कुमार का कहना है कि घायलों को उपचार के लिये सीएचसी बिरधा भेजा गया है। दोनों पक्षों के सात लोग घायल हैं। खेत बोने को लेकर विवाद हुआ है। किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी। डॉक्टरों ने दो लोगों की हालत गंभीर बताई हैं। यह हुये हैं घायल बताया गया है कि एक पक्ष के पांच लो दूसरे पक्ष के दो घायल हुये हैं। एक पक्ष से 55 वर्षीय लाड़कुंवर पत्नी रामानंद, 45 वर्षीय प्रकाश पुत्र हरचरण, 40 वर्षीय भारतसिंह पुत्र हरचरण, 38 वर्षीय तेजसिंह पुत्र हरचरण, 28 वर्षीय पंकज पुत्र प्रकाश हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से बुंदेल पुत्र सुजान राजपूत, नंदराम पुत्र सुजान घायल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ललितपुर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, मारपीट में सात घायल, मौके पर पहुंची पुलिस #CityStates #Lalitpur #SevenInjuredInLandDisputeInLalitpur #Lathi-chargeInLalitpur #LalitpurCrimeNews #LalitpurPoliceAction #SubahSamachar