Lalitpur: सूने घर में घुसे चोर, जेवरात का बैग लग गया हाथ, बाहर निलते ही मायूस होकर छोड़ा
एक सूने मकान में देर रात चोर मौका पाकर घुस गए। बड़ी जद्दोजहद के बाद उनके हाथ आभूषण से भरा बैग लगा। खुशी-खुशी बैग उठाकर बाहर निकल आए लेकिन बाहर निकलते ही जब बैग खोलकर गौर से देखा तो उनका माथा ठनक गया। बैग में नकली जेवर थे। मकान मालिक को कोसते हुए मौके पर ही जेवर का बैग छोड़ निकल गए। इधर जब जागने पर पड़ोसियों को चोरों की खबर लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। अब इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। ग्राम कडे़सरा कलां के मजरा कत्क्यारी निवासी गोविंदी कुशवाहा एक माह पहले मजदूरी करने के लिए अपने परिवार सहित इंदौर गया था। मकान पर ताला लगा था और सूना पड़ा था। इसका फायदा उठाते हुए सोमवार की रात को चोर दीवार फांदकर मकान के अंदर घुस गए। घर के कमरे का ताला अपने साथ लाई हुई चाबियों के गुच्छे से खोलकर अंदर रखे बैग एवं अन्य सामान लेकर बाहर निकल आए। बैग में रखे नकली जेवरात देखकर और मोहल्ले के लोगों के जागने पर चोर बैग छोड़कर भाग गए। मंगलवार को गोविंदी की पुत्री संध्या निवासी ग्राम कडेसराकलां गांव पहुंची। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच पड़ताल शुरू की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 13:29 IST
Lalitpur: सूने घर में घुसे चोर, जेवरात का बैग लग गया हाथ, बाहर निलते ही मायूस होकर छोड़ा #CityStates #Lalitpur #FakeJewellery #Thief #Crime #SubahSamachar
