Lalitpur: जेल में बंद बंटू सनातनी उर्फ बसंत राज की हालत बिगड़ी, झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर

आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से पैसे हड़पने के आरोप में ललितपुर जिला कारागार में करीब दो साल से निरुद्ध चल रहे बंटू सनातनी उर्फ बसंत राज गुप्ता की शुक्रवार देर रात सीने में दर्द के चलते हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे जेल अस्पताल में चिकित्सक ने इलाज किया। लेकिन सुधार न होने पर मेडिकल काॅलेज भेजा गया। यहां भी हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। जेलर आरएन गौतम ने बताया कि शुक्रवार की रात को बंदी बंटू सनातनी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उसे सुरक्षा व्यवस्था में जेल से मेडिकल पहुंचाया गया था। यहां भी हालत में सुधार न होने पर झांसी रेफर किया गया है। यहां उसकी हालत में सुधार है और जेल पुलिस की सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 12:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lalitpur: जेल में बंद बंटू सनातनी उर्फ बसंत राज की हालत बिगड़ी, झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर #CityStates #Lalitpur #Jail #Prisoner #Condition #SubahSamachar