Lalitpur: चिटफंड कंपनी एलयूसीसी के दो आरोपियों पर इनाम घोषित, कर चुके हैं करोड़ों की ठगी
चिटफंड कंपनी बनाकर आमलोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले इंदौर के पंकज अग्रवाल पर डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जबकि, एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने आरोपी रिजवान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। 40 से अधिक हो चुकी हैं गिरफ्तारी एलयूसीसी नाम से चिटफंड कंपनी बनाकर धोखाधड़ी से आमलोगों की करोड़ों की पूंजी हड़पने के विभिन्न थाना-कोतवाली में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने इस घोटाले की जांच और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने मुख्य संचालकों सहित 40 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि, एलयूसीसी का मुख्य संचालक समीर अग्रवाल दुबई में है और उसकी गिरफ्तारी के लिए डीआईजी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इस घोटाले की जांच में पंकज अग्रवाल निवासी एम-300 खाती वाला टैंक अपोजिट म्यूनिसिपल वाटर टैंक इंदौर मध्य प्रदेश का नाम प्रकाश में आया था। पंकज अग्रवाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने पंकज अग्रवाल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद भी वह पकड़ में नहीं आया। अब पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पंकज अग्रवाल की गिरफ्तारी पर इनाम की धनराशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है। वहीं अधीक्षक ने एक औन आरोपी रिजवान निवासी ललितेशवरी मंदिर के पास मोहल्ला नदी पार पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। कोतवाली सदर में दर्ज हुए थे मुकदमे कम समय में अधिक मुनाफा का लालच देकर रुपये हड़पने का मुकदमा जुलाई 2024 में कोतवाली सदर में दर्ज किया गया था। जांच में पंकज अग्रवाल का नाम प्रकाश में आया था। वहीं, मार्च 2025 में रेखा बरार की तहरीर पर कोतवाली सदर पुलिस ने चिटफंड कंपनी के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था। उक्त मुकदमे में रिजवान आरोपी था। एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि पंकज अग्रवाल पर 50 हजार रुपए और रिजवान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें जुटी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:37 IST
Lalitpur: चिटफंड कंपनी एलयूसीसी के दो आरोपियों पर इनाम घोषित, कर चुके हैं करोड़ों की ठगी #CityStates #Lalitpur #ChitFundCompanyLucc #LalitpurCrimeNews #ChitFundCompanyDefraudsCrores #SubahSamachar