मजदूर की शातिराना हरकत: जिस घर में कर रहा था काम...उसी की युवती का खींचा अश्लील फोटो, करने लगा ब्लैकमेल

एक मोहल्ला में मकान निर्माण में मजदूरी करने वाले युवक ने भवन स्वामी के परिजन से मेलजोल बढ़ाया और लड़की की नहाते समय अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करते हुए शादी का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर अश्लील फोटो पर वायरल करने की धमकी दी। परेशान लड़की ने जान देने की कोशिश की तो परिजन ने बचा लिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने बताया कि उसके यहां मकान निर्माण चल रहा था, जिसमें जगभान परिहार निवासी ग्राम कल्यानपुरा ने बेलदारी का कार्य किया। इसी दौरान जगभान ने उसके परिवार वालों से अच्छा व्यवहार बना लिया और घर पर आने-जाने लगा। बाथरूम में नहाते समय जगभान ने उसकी अश्लील फोटो खींच ली। अब उसके ऊपर शादी करने का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर उक्त फोटो समाज व शहर में वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो उसकी दीदी व जीजा को भेजी और जीजा से झूठी बातें कीं। उनसे यह भी कहा कि उसकी साली की अश्लील फोटो उसके पास है और शादी के लिए तैयार हो रही है। जबकि वह आरोपी जगभान परिहार से विवाह नहीं करना चाहती। इस संबंध में एक जुलाई को कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस आरोपी को कोतवाली लाई थी। दूसरे दिन आरोपी व उसके परिजन ने उससे और घर वालों से माफी मांगी। पुलिस ने राजीनामा करा दिया। इसके एक माह बाद आरोपी जगभान परिहार उसे फिर से परेशान करने लगा। दो दिन पूर्व वह अपनी दीदी की सहेली के यहां जा रही थी। रास्ते में आरोपी ने उसे रोक लिया और थप्पड़ मारते हुए जान से मारने की धमकी दी। इंस्टाग्राम आईडी पर उसे अश्लील मैसेज करने लगा। आरोपी के ब्लैकमेल करने और धमकी देने से परेशान होकर 23 अगस्त को उसने आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 13:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मजदूर की शातिराना हरकत: जिस घर में कर रहा था काम...उसी की युवती का खींचा अश्लील फोटो, करने लगा ब्लैकमेल #CityStates #Lalitpur #LalitpurLaborerTookPhotos #LalitpurCrimeNews #ThreatenedAfterTakingObscenePhotos #SubahSamachar