Lalitpur: तेज रफ़्तार ट्रक ने युवक में मारी टक्कर, घायल
मड़ावरा में अपनी पत्नी को लेने ससुराल आये एक ग्रामीण में तेज रफ्तार ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मध्यप्रदेश के सागर जिले के थाना गूगरा के ग्राम जगतर निवासी हरभजन लोधी पुत्र जनकसिंह अपनी ससुराल पिपरट आया था। बुधवार दोपहर वह अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली मजदूरी के लिये जाने के लिये बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़ा था। तभी मड़ावरा की ओर से तेज रफ्तार में भाग रहे ट्रक संख्या यूपी 94 टी 9555 ने उसमें टक्कर मार दी जिससे हरभजन उछलकर दूर गिर गया। टक्कर लगने से उसे हाथ और सिर में गंभीर चोट आई। वहीं तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर सड़क की दूसरी स्थित विद्युत खंभों और से टकरा गया जिससे ट्रांसफार्मर और खंभे क्षतिग्रस्त हो गये। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। घायल ग्रामीण के परिजनों ने थाना मदनपुर को घटना के बावत जानकारी देने पर उक्त ट्रक और चालक को पकड़ लिया है। जिसे बाद में मड़ावरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं डायल 112 पीआरवी की सहायता से घायल हरभजन को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 19:58 IST
Lalitpur: तेज रफ़्तार ट्रक ने युवक में मारी टक्कर, घायल #CityStates #Lalitpur #LalitpurNews #LalitpurCrime #HighSpeedTruck #LalitpurAccident #SubahSamachar