ललितपुर: चार बंदी झांसी जेल स्थानांतरित, प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए हड़ताल की बना रहे थे योजना

जिला करागार से हत्या सहित अन्य मामलों में निरुद्ध चल रहे चार बंदियों को रविवार को प्रशासनिक आधार पर झांसी की जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। इन बंदियों ने जेल पीसीओ से प्रतिदिन बात कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल करने की योजना बनाई थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है। बागपत से चार माह पूर्व प्रशासनिक आधार पर लाकर जिला कारागार में स्थानांतरित किए जान वाले ज्ञानेंद्र ढाका ने जेल से फोन करके बागपत के कृष्णपाल से रंगदारी मांगी थी। डीएम-एसपी के छापा में ज्ञानेंद्र के पास मोबाइल फोन बरामद हुआ था। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले जेलर, डिप्टी जेलर सहित जेल वार्डर को निलंबित कर दिया गया था। जेल से बंदी के द्वारा रंगदारी मांगने और उसके पास मोबाइल फोन बरामद होने से शासन स्तर पर हड़कंप मच गया था। आनन फानन रामनरेश को जेलर के पद पर स्थानांतरित कर यहां भेजा गया। शनिवार को नहीं खाया खाना शुक्रवार को जेलर रामनरेश ने कार्यभार ग्रहण किया और जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए प्लान बनाकर उन पर अमल शुरू कर दिया था। इसमें उन्होंने बंदियों की सप्ताह में पीसीओ से अपने परिजनों से दो बार बात कराने का निर्देश दिया। जेलर के इस निर्देश पर बंदी आक्रोशित हो गए और पूर्व की भांति प्रतिदिन पीसीओ से अपने परिजनों से बातचीत करने की बात करने लगे। इसको लेकर शनिवार को बंदियों ने खाना भी नहीं लिया था। जेलर को इसकी जानकारी हुई तो वह बंदियों से मिले। उन्होंने बंदियों को बताया कि जेल नियमों के अनुसार सप्ताह में केवल दो बार ही बात कराई जा सकती है। इसके बाद बंदी मान गए और उन्होंने खाना खाया। हत्या, लूट सहित अन्य मुकदमों में चारों चल रहे हैं निरुद्ध स्थानांतरित हुए बंदियों में शामिल बड़े राजा ने दो वर्ष पूर्व अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर शव कमरे में बंद कर दिया था। वहीं दूसरा बंदी रणवीर उर्फ भगोले जोकि मध्य प्रदेश के जनपद अशोक नगर क्षेत्र का निवासी है और लूट के मामले में वह जेल में निरुद्ध है। वहीं शिवम तिवारी, सतेंद्र उर्फ सनी राजा भी अन्य मामलों में जेल में निरुद्ध चल रहे हैं। ललितपुर जेलर रामनरेश गौतम ने बताया कि जेल पीसीओ से रोजाना बात कराने को लेकर यह बंदी अन्य बंदियों को भड़का रहे थे और जेल का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसको लेकर इन बंदियाे को झांसी जेल स्थानांतरित किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 09:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ललितपुर: चार बंदी झांसी जेल स्थानांतरित, प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए हड़ताल की बना रहे थे योजना #CityStates #Lalitpur #LalitpurJail #JhansiJail #Strike #Prisoners #Detainees #SubahSamachar