ललितपुर: गोदाम प्रभारी को फर्जी पर्ची थमाकर ले गये खाद, मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी
शहर के झांसी रोड के पास डोंगरा हाउस निवासी अनिल कुमार जैन ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें फर्जी पर्चियों बनाकर खाद ले जाने का आरोप लगाया। पत्र में बताया कि उसका इफको बाजार का गोदाम आरटीओ रोड पर स्थित है। जिस पर कुछ लोग गोदाम प्रभारी को फर्जी पर्ची थमाकर खाद ले गए। मामला पकड़ में आने पर मुकदमा दर्ज किया गया। गोदाम प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि 16, 17 अक्तूबर को ग्राम बरौदिया राईन निवासी मकुंद सिंह, ग्राम ठगारी निवासी मंगल सिंह, ब्रजभान को डुप्लीकेट पर्चियों के साथ पकड़ा और दुकान की मशीन में इनके अंगूठे व आधार नकल नहीं पाए गए। जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि देवेंद्र करमरा पाली स्थित किराने की दुकान से फर्जी पर्ची छपवाकर और फर्जी हस्ताक्षर करके अपनी लेवर को 500 रुपये प्रति व्यक्ति मजदूरी देकर इन लोगों से खाद मंगवाता है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 10:17 IST
ललितपुर: गोदाम प्रभारी को फर्जी पर्ची थमाकर ले गये खाद, मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी #CityStates #Lalitpur #Fertilizer #Case #FakeSlip #Crime #SubahSamachar