ललितपुर: अवैध शराब से भरी तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर खेत मे पहुंची, गौवंश को टक्कर मारकर भाग रही थी

एक तेज रफ्तार थार कार ने सड़क पर गौवंशो को टक्कर मार दी। लोगों ने गाड़ी को रोकना चाहा लेकिन चालक कार लेकर भागने लगा और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए खेत में जा घुसी। मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो उसमें से भारी मात्रा में एमपी की शराब की पेटियां निकली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार सुबह काली थार कार सागर की ओर से मड़ावरा के रास्ते आ रही थी। ग्राम संतवासा में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर मौजूद गौवंशों को टक्कर मार दी और वहां से भाग निकली। घटना की सूचना मिलते ही गोसेवक सक्रिय हो गए और जब गाड़ी महरौनी के इंदिरा चौराहे के समीप पहुंची तो गोसेवकों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और महरौनी से होते हुए ललितपुर की ओर भागने लगा। भागते समय ग्राम किसरदा के पास कर अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। मौके पर पहुंचे गोसेवकों ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें से मध्य प्रदेश निर्मित अवैध शराब की पेटी रखी मिली। सूत्रों के अनुसार, गाड़ी में मिली शराब से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि थार चालक अवैध शराब की सप्लाई करने वाला तस्कर था। सूचना पर महरौनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को सीज कर शराब को जप्त किया। वहीं चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 05:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ललितपुर: अवैध शराब से भरी तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर खेत मे पहुंची, गौवंश को टक्कर मारकर भाग रही थी #CityStates #Lalitpur #Thar #IllegalLiquor #Action #Police #Accident #SubahSamachar