Kanya Lal Kitab Prediction 2026: कन्या राशि वालों के लिए 2026 कैसा रहेगा? शनि-केतु की परीक्षा और गुरु की कृपा
कन्या राशि लाल किताब वार्षिक राशिफल वर्ष 2026 वर्ष 2026 कन्या राशि वालों के लिए प्रगति, संतुलन और नए अवसरों से भरा रहेगा। यदि शनि और केतु की ऊर्जा पर संयम रखा जाए तो यह साल आपके लिए कई मायनों में बेहद अनुकूल साबित होगा। गुरु का साथ जीवन में स्थिरता, सुख और मानसिक शांति लाएगा। कार्यक्षेत्र में थोड़ी बहुत चुनौतियाँ अवश्य आएंगी, लेकिन राहु के प्रभाव से वे रुकावटें आसानी से दूर होती चली जाएँगी। लाल किताब के सरल उपाय अपनाने पर यह वर्ष अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। कन्या राशि आपके भविष्यफल का आधार निम्नलिखित 4 ग्रहों की स्थिति है: शनि: सप्तम भाव में गोचर। बृहस्पति (गुरु): दशम, एकादश और द्वादश भाव में गोचर। राहु: षष्ठम भाव में गोचर। केतु: द्वादश भाव में गोचर।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 23:46 IST
Kanya Lal Kitab Prediction 2026: कन्या राशि वालों के लिए 2026 कैसा रहेगा? शनि-केतु की परीक्षा और गुरु की कृपा #Predictions #National #LalKitabVirgo2026 #KanyaRashi2026 #VirgoHoroscope2026 #LalKitabVirgoPredictions #KanyaRashiCareer2026 #VirgoJobForecast2026 #KanyaRashiBusiness2026 #VirgoFinancialStatus2026 #SubahSamachar
