Australian Open: भारत का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में शानदार प्रदर्शन, लक्ष्य-प्रणय समेत पांच शटलर दूसरे दौर में
लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय सहित पांच भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने चीनी ताइपे के सु ली यांग को 21-17, 21-13 से हराया, जबकि यहां 2023 में उपविजेता रहे प्रणय ने ओपनिंग गेम में खराब शुरुआत से उबरते हुए विश्व के 85वें नंबर के योहानेस सौत मार्सिलिनो को 6-21, 21-12, 21-17 से मात दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:34 IST
Australian Open: भारत का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में शानदार प्रदर्शन, लक्ष्य-प्रणय समेत पांच शटलर दूसरे दौर में #Badminton #International #LakshyaSen #HsPrannoy #AustralianOpenBadminton #Super500Event #SubahSamachar
