Importance Of Shankh: शंख के बिना क्यों अधूरी मानी जाती है लक्ष्मी नारायण की पूजा, जानें क्या है इसका महत्व

Importance of Shankh: हिंदू परंपरा में शंख का एक विशेष आध्यात्मिक महत्व है। मान्यताओं के अनुसार देवी लक्ष्मी को शंख अत्यंत प्रिय है और लक्ष्मी-नारायण की पूजा में इसका प्रयोग आवश्यक माना जाता है। यह भी कहा जाता है कि जिस पूजा में शंख का उपयोग नहीं होता, वह पूजा देवी लक्ष्मी स्वीकार नहीं करतीं। शंख की ध्वनि को शुभ और पवित्र माना जाता है। जिस घर में नियमित रूप से शंखनाद होता है, वहां देवी लक्ष्मी का स्थायी वास बना रहता है। धार्मिक दृष्टिकोण के अलावा वास्तु शास्त्र, योग और ध्यान की दृष्टि से भी शंख की ध्वनि को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है। इसकी ध्वनि वातावरण को शुद्ध करती है और मानसिक शांति और एकाग्रता को बढ़ाती है। मान्यता है कि सत्यनारायण व्रत की पूजा शंख बजाए बिना अधूरी मानी जाती है। Vastu Tips:अगर चाहते हैं कि मिले पूजा का पूरा फल, तो अभी मंदिर से निकाल दें ये चीजें Sunday Remedies:रविवार के दिन जरूर करें ये 5 उपाय, भगवान सूर्यदेव की बरसेगी कृपा, धन-धान्य में होगी बढ़ोतरी Shri Yantra:लक्ष्मीजी की विशेष कृपा पाने के लिए कैसे करें श्रीयंत्र की स्थापना, जानें नियम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Importance Of Shankh: शंख के बिना क्यों अधूरी मानी जाती है लक्ष्मी नारायण की पूजा, जानें क्या है इसका महत्व #Religion #National #SpiritualBenefitsOfBlowingShankh #LaxmiNarayanPujaRules #ShankhImportance #WhyShankhUsedInLakshmiNarayanPuja #SubahSamachar