Lakshmi Menon: साउथ की इस अभिनेत्री पर लगा अपहरण-मारपीट करने का आरोप, FIR दर्ज होने के बाद हुईं फरार
साउथ अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन और उनके दोस्तों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है। उनपर पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की है। एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस ने मशहूर अभिनेत्री और उनके तीन साथियों के खिलाफ एक युवा आईटी कर्मचारी के अपहरण और मारपीट मामले में केस दर्ज किया है। घटना बीती रविवार रात की है और इसके बाद से ही यह मामला लगातार सुर्खियों में है। रेस्टोरेंट में बहस से शुरू हुआ विवाद पीड़ित युवक अलुवा का रहने वाला बताया गया है। मामले में पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ कोच्चि के एक रेस्टोबार में गया था। वहां अभिनेत्री के दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। स्थिति बिगड़ती देख वह अपने दोस्तों के साथ तुरंत वहां से निकल गया। लेकिन इसके बाद उसका अपहरण हो गया और उसके साथ मारपीट भी की गई। ओवरब्रिज पर गाड़ी रोककर किया हमला रात लगभग 11 बजे, जब युवक अपनी कार से घर लौट रहा था, तभी नॉर्थ रेलवे ओवरब्रिज पर लक्ष्मी मेनन और उनके साथियों ने उसकी गाड़ी रोक ली। विवाद बढ़ा और फिर आरोपियों में से एक ने युवक को जबरन कार से बाहर खींचकर अपनी कार में बैठा लिया। ये खबर भी पढ़ें:Taylor Swift:टेलर स्विफ्ट या ट्रैविस केल्स, कौन है ज्यादा अमीर पावर कपल की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश पुलिस के मुताबिक, कार में बैठाने के बाद आरोपी लगातार युवक को धमकाते और मारते-पीटते रहे। इस दौरान उस पर गालियां दी गईं और यहां तक कि उसका फोन भी छीन लिया गया। करीब एक घंटे तक कैद में रखने के बाद उसे परावूर के वेडिमारा जंक्शन पर फेंक दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 13:42 IST
Lakshmi Menon: साउथ की इस अभिनेत्री पर लगा अपहरण-मारपीट करने का आरोप, FIR दर्ज होने के बाद हुईं फरार #Entertainment #National #LakshmiMenon #KidnappingCase #KochiTechieAssault #ErnakulamPolice #ActressOnRun #KeralaCrimeNews #KochiRestobarFight #MithunAneeshSonamolArrested #SubahSamachar