Kullu News: लाहौल को मिले तीन विशेषज्ञ चिकित्सक, नहीं जाना पड़ेगा कुल्लू और शिमला
बर्फबारी के बीच अब नहीं लगेंगे बाहरी जिलों के चक्करदो केलांग अस्पताल, एक सीएचसी काजा में देंगे सेवासंवाद न्यूज एजेंसीसिस्सू (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय जिला को सर्दी के मौसम और बर्फबारी से पहले विशेषज्ञ चिकित्सक मिले हैं। पहली बार है कि जिला में एक साथ तीन विशेषज्ञों की तैनाती हुई है। क्षेत्रीय अस्पताल केलांग को दो और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) काजा को एक विशेषज्ञ मिला है। केलांग में नेत्र रोग और रेडियोलॉजिस्ट और काजा में सर्जन की नियुक्ति की गई है। इससे अब जनजातीय जिला के मरीजों को उपचार के लिए जिला को छोड़ शिमला और कुल्लू जिले के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।जनजातीय क्षेत्र के लोगों की यह दशकों पुरानी मांग रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह वर्षों से विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग करते आ रहे थे, लेकिन हर बार उनकी आवाज अनसुनी रह गई। इस बार जिला को तीन विशेषज्ञ मिलना राहत भरी खबर है। लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के कारण संपर्क सड़कें बंद हो जाती है और कई बार मरीजों को आपात स्थिति में एयर लिफ्ट करना पड़ता है। अब ऐसी परेशानियों का सामना घाटी वासियों को नहीं करना पड़ेगा। नेत्र रोग, रेडियोलॉजिस्ट और सर्जन की तैनाती से घाटी में ही मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा मिलेगी। इस संबंध में विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में नेत्र और रेडियोलॉजिस्ट, जबकि सीएचसी काजा सर्जन की स्थायी नियुक्ति हुई है। ऐसा लाहौल-स्पीति के इतिहास में पहली बार हुआ है। जनजातीय जिला के मरीजों को अब उपचार के लिए घाटी से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 19:36 IST
Kullu News: लाहौल को मिले तीन विशेषज्ञ चिकित्सक, नहीं जाना पड़ेगा कुल्लू और शिमला #LahaulGetsThreeSpecialistDoctors #NoNeedToGoToKulluAndShimla #SubahSamachar
