लेडी साइको किलर की कहानी: तीन भतीजियों को मारा... बेटे का भी इसलिए किया कत्ल, डुबोकर मारने का था ये कारण
पानीपत पुलिस ने बुधवार को एक साइको किलर को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर पानी में डुबोकर बच्चों को मार देती थी। आरोप है कि उसने बीते एक दिसंबर को अपने जेठ की छह साल की बच्ची को टब में डुबोकर मार डाला। उस पर दो साल 11 माह में चार बच्चों की हत्या का आरोप है जिनमें एक उसका अपना बेटा भी है, बाकी तीन उसकी भतीजियां हैं। उसे सुंदर दिखने वाली बच्चियों से बेइंतहा नफरत थी। इसी नफरत में उसने हत्याएं कीं। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला गोहाना के भावड़ गांव के किसान नवीन की पत्नी की पूनम है। उसकी उम्र 32 साल है। वह राजनीति शास्त्र में एमए है। पूनम व उसका परिवार एक दिसंबर को पानीपत के गांव नैल्था में सतपाल के बेटे अमन के शादी समारोह में आया था। सतपाल रिश्ते में नवीन का मामा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 08:35 IST
लेडी साइको किलर की कहानी: तीन भतीजियों को मारा... बेटे का भी इसलिए किया कत्ल, डुबोकर मारने का था ये कारण #CityStates #Panipat #Haryana #PanipatMurder #PanipatPsychoKillerPoonam #SubahSamachar
