साइको किलर पर एक और खुलासा: भांजी की हत्या के इतनी देर बाद बेटे को मारा, इसलिए दूसरे पुत्र का नाम भी शुभम रखा

लेडी साइको किलर पूनम के खिलाफ उसके पति नवीन ने अपने बेटे शुभम और भांजी इशिका की हत्या का केस दर्ज करवाया है। नवीन ने दोनों के शव खुर्दबुर्द करने की शिकायत भी दी है। केस दर्ज होने के बाद शुक्रवार को पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने भावड़ गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल की। जिस टैंक में शुभम और इशिका के शव मिले थे, टीम ने उसकी जांच की। परिवार ने बताया कि शुभम का शव टैंक के अंदर मिला था जबकि इशिका का शव तैर रहा था। पुलिस पूछताछ में भी पूनम ने कबूल किया है कि उसने 12 जनवरी, 2023 को पहले इशिका की पानी में डुबोकर हत्या की। पकड़े जाने के डर से एक घंटे बाद शुभम को भी डुबोकर मार दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 07:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




साइको किलर पर एक और खुलासा: भांजी की हत्या के इतनी देर बाद बेटे को मारा, इसलिए दूसरे पुत्र का नाम भी शुभम रखा #CityStates #Sonipat #Haryana #PanipatMurder #PanipatPsychoKillerPoonam #SubahSamachar