लेडी किलर: पूनम से आधी-अधूरी पूछताछ... साइको बनने की कहानी तक न पहुंच पाई पुलिस; अब पति ने खोला एक और बड़ा राज
पानीपत और सोनीपत में चार बच्चों की हत्यारोपी पूनम से पूछताछ में पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर अन्य मामलों की तह तक जाने के बजाय कोर्ट में वारदात के सभी साक्ष्य पूरे होने की बात कह दी। आधी-अधूरी पूछताछ के चलते पूनम का साइको बनने का कारण भी पुलिस नहीं जान पाई है। यही कारण है कि पुलिस के सामने अब तक आसान दिखने वाले मामले में एक नहीं कई पेंच फंसते नजर आ रहे हैं। पुलिस के पास इन सवालों के जवाब नहीं हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 07:55 IST
लेडी किलर: पूनम से आधी-अधूरी पूछताछ... साइको बनने की कहानी तक न पहुंच पाई पुलिस; अब पति ने खोला एक और बड़ा राज #CityStates #Panipat #Haryana #PanipatMurder #PanipatPsychoKillerPoonam #SubahSamachar
