Ladi Behna Raksha Bandhan Gift:लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिला विशेष शगुन, CM बोले-बहनें भगवान जैसी होती है

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहनों को बड़ी सौगात दी। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में उन्होंने "लाड़ली बहना योजना" के तहत 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार बहनों के खातों में 1250 रुपये की मासिक किश्त के साथ 250 रुपये का विशेष रक्षाबंधन शगुन भी ट्रांसफर किया। इस दौरान कुल 1858.76 करोड़ रुपये की राशि बहनों को प्रदान की गई। इसके अलावा, गैस सिलेंडर की रिफिलिंग के लिए 28 लाख से अधिक बहनों को 43.90 करोड़ रुपये दिए गए।कार्यक्रम की शुरुआत रोड-शो से हुई, जहां सीएम डॉ. यादव का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही सैकड़ों बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी और उन्होंने भी बहनों पर पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद लिया। प्रदेश के मुखिया ने भी बहनों को रिटर्न गिफ्ट दिया। ये भी पढ़ें-MP:एमपी के स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ते कदम, CM बोले-10 को रेल कोच निर्माण ईकाई का होगा शुभारंभ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ladi Behna Raksha Bandhan Gift:लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिला विशेष शगुन, CM बोले-बहनें भगवान जैसी होती है #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #LadliBehnaYojana #Rakshabandhan2025 #ChiefMinisterMohanYadav #OperationSindoor #NarsinghgarhRally #SchemeForSisters #RakhiGiftScheme #SubahSamachar