Agra News: संध्या आरती के बाद मंदिर से लड्डू गोपाल की बेशकीमती मूर्ति चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नवलगंज स्थित एक मंदिर में सोमवार शाम संध्या आरती के बाद लड्डू गोपाल जी की अष्टधातु की प्रतिमा चोरी होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। सीता नगर निवासी एवं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शाम करीब 7 बजे संध्या आरती सम्पन्न हुई थी। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने मौके का फायदा उठाकर करीब 10 किलो वजनी अष्टधातु की लड्डू गोपाल प्रतिमा को चुरा लिया। करीब 8 बजे जब मंदिर के पुजारी कलुआ राम ने परिसर में पहुंचकर देखा तो प्रतिमा गायब मिली। घटना की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। ट्रस्ट की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 13:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: संध्या आरती के बाद मंदिर से लड्डू गोपाल की बेशकीमती मूर्ति चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस #CityStates #Agra #UttarPradesh #IdolTheft #LadduGopal #AsthdhatuIdol #TempleIncident #AgraPolice #CctvReview #Fir #मूर्तिचोरी #लड्डूगोपाल #अष्टधातु #SubahSamachar