Mahendragarh-Narnaul News: नंदी गोशाला में एक महीने से चारे का अभाव, पांच गोवंशों की मौत

नारनौल। गांव रघुनाथपुरा की पहाड़ी की तलहटी में नगर परिषद की ओर से बनाई गई नंदी गोशाला में गोवंशों के लिए सुविधाओं एवं चारे का अभाव है। इसी वजह से गोशाला के गोवंश दम तोड़ रहे हैं। वीरवार को टीम को गोवंशों की मौत की सूचना लगी तो गोशाला में जाकर पड़ताल की। टीम को चार गोवंश मृत अवस्था में मिले तथा एक गोवंश की सांसे चल रही थीं जिसकी भी कुछ समय बाद मौत हो गई थी। पता लगा कि गोशाला में एक महीने से चारे का स्टॉक नहीं है। एक दिन का चारा गोवंशों को दो दिन खिलाया जा रहा है। अधिकारियों को अवगत करवाए जाने के बाद भी चारे की व्यवस्था नहीं हो पाई। इसका मतलब यही है कि कहीं न कहीं अधिकारियों की यह बड़ी लापरवाही रही है। इसके अलावा गोशाला में साफ-सफाई का अभाव था, 15-15 दिन गोशाला में सफाई नहीं रही। टीन शेड सहित चारों ओर गोबर ही गोबर पड़ा हुुआ था। मात्र चार कर्मचारियों के सहारे 450 गोवंशों को संभाला जा रहा है। गोशाला में कार्यरत कर्मचारियों छह महीने से वेतन भी नहीं मिल रहा। दो दिन नहीं मिला पर्याप्त चाराटीम ने वहां मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि दो दिन से चारे की दिक्कत ज्यादा रही। इस वजह गोवंशों को पर्याप्त चारा नहीं मिल पाया। उन्होंने बताया कि एक पिकअप बुधवार को भी आई थी। एक महीने से चारे का स्टॉक खत्म हो गया है केवल पिकअप गाड़ी से एक दिन छोड़कर एक दिन चारा आता है। उसी चारे से काम चलाना पड़ता है। अधिकारियों को किया मैसेज नहीं हुआ सीनगोशाला में कार्यरत कर्मचारी की ओर से नगर परिषद ईओ सुमन लता और जेई विकास शर्मा को चारे खत्म होने का व्हाट्सएप किया गया लेकिन वह मैसेज आज तक सीन नहीं दिखाया गया है। वैसे भी अधिकारियों को फोन कर चारे के बारे में बार-बार अवगत करवाया जा रहा है। तीन-चार दिन पहले नप चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने उक्त गोशाला का जायजा लिया था। तब भी कर्मचारियों ने गोवंश के चारे की तथा अन्य समस्याओं के बारे में अवगत करवाया था। उसके बाद भी गोशाला में चारे की व्यवस्था नहीं हो पाई। कर्मचारियों को नहीं मिल रहा छह महीने से वेतनगोशाला में दस कर्मचारियों की आवश्यकता है लेकिन वर्तमान में मात्र चार कर्मचारी लगे हुए हैं। इन कर्मचारियों को भी छह महीने से नप वेतन नहीं दे रही। इससे गोशाला कर्मचारी का परिवार काफी दिक्कत में हैं। कर्मचारी अधिकारी एवं चेयरपर्सन से वेतन के लिए बार-बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनको अब तक वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा यहां पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी कर चुके हैं। 15 दिन में होती है एक बार सफाईगोशाला की सफाई 15-15 दिन में हो रही हैं। गोशाला के अंदर चारों ओर गोबर ही गोबर पड़ा है। यहां तक रात्रि को गोवंशों को रखने के लिए बनाए गए टीन शेड में भी गोबर पड़ा हुआ था। उनकी भी सफाई नहीं हो रखी थी। इसके अलावा गोबर का खाद की अलग- अलग ढेरियां लगी हुई थीं। नगर परिषद की ओर से गोशाला की सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। छह दरोगा को रोस्टर के अनुसार इसकी जिम्मेदारी दी गई है लेकिन दिवाली के बाद से यहां की सफाई ठीक तरीके से नहीं चल रही। मात्र एक कर्मचारी इतनी बड़ी गोशाला में सफाई के लिए आता है। पिछले 15 दिनों से कोई सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा। वीरवार को सोशल मीडिया पर गोवंश की मौत की खबर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने एक दो कर्मचारियों को सफाई के लिए भेजा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Narnaul Nandishala



Mahendragarh-Narnaul News: नंदी गोशाला में एक महीने से चारे का अभाव, पांच गोवंशों की मौत #Narnaul #Nandishala #SubahSamachar