Shahjahanpur News: पानी की निकासी न होने से 60 बीघा खेत बने तालाब, किसानों ने की नाला बनवाने की मांग

शाहजहांपुर जिले में खुटार नगर पंचायत की सीमा से सटे गांव रसवांकलां क्षेत्र में गुलरहनाथ बाबा स्थान के पास कई किसानों की लगभग 60 बीघा जमीन गंदे पानी में डूब गई है। कई साल से किसान नाला बनवाने और खेतों में गंदे पानी का जमाव रोके जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खुटार में बाइपास गोला रोड के उत्तर नगर पंचायत की सीमा है और दक्षिण की ओर गांवसभा रसवां कलां पड़ता है। नगर पंचायत क्षेत्र में देवस्थान मंदिर के पास से नाला बनाकर पुलिया में छोड़ दिया गया है। इस पुलिया से कई मोहल्लों का गंदा पानी रसवां कलां क्षेत्र के किसानों के खेतों में भर जाता है। खुटार के मोहल्ला देवस्थान निवासी भगवानदीन, फूलचंद्र, ओमवीर, प्रमोद कुमार, रामाधार तिवारी, रामलड़ैते तिवारी, रोहित तिवारी, हरिसरन तिवारी, सुरेश मिश्रा, मोहल्ला रायटोला के श्यामाकांत गुप्ता, प्रमोद शर्मा सहित कई किसानों की लगभग 60 बीघा जमीन पर गंदा पानी भर गया है। भगवानदीन, फूलचंद्र, ओमवीर, प्रमोद कुमार ने कहा कि कई वर्षों से उनके खेतों में फसल नहीं हो पा रही है। इस कारण वे लोग मजदूरी कर परिवार की गुजर करते हैं। वे लोग कई बार अधिकारियों के पास जाकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे किसान परेशान हैं और आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 14:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: पानी की निकासी न होने से 60 बीघा खेत बने तालाब, किसानों ने की नाला बनवाने की मांग #CityStates #Shahjahanpur #Drainage #Agriculture #Farmers #Waterlogging #SubahSamachar