Damoh News: कब्रिस्तान में मिला मजदूर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, प्लाट बिक्री सौदे के लिए गया था
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपुरा वार्ड के कब्रिस्तान में मंगलवार सुबह मजदूर लखन आदिवासी का शव मिला। परिजनों को शव ले जाने के लिए शव वाहन भी नहीं मिला, जिसके बाद वह ऑटो में शव लेकर गए। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। मृतक तेजगढ़ थाना के कांकर गांव का निवासी है, जो पटेरा में किसी किसान के यहां फसल की रखवाली कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। पिछले रविवार को वह अपने गांव में अपने प्लाट बिक्री का सौदा तय करने गया था। करीब डेढ़ हजार रुपये लेकर सोमवार शाम कांकर गांव से पटेरा के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। मंगलवार को परिवार के लोगों को दमोह कोतवाली पुलिस ने सूचना दी तब परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। मृतक लखन आदिवासी के बेटे रत्तू आदिवासी ने बताया कि सोमवार शाम पिता गांव से पटेरा जाने के लिए निकले थे। उन्होंने कहा था कि वह रात 9:00 बजे तक घर पहुंच जाएंगे, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। हमने सोचा कि किसी कारण गांव में रुक गए होंगे, लेकिन सुबह उनके मौत की खबर आई। बेटे ने बताया कि उसके पिता शराब पीते हैं, लेकिन दमोह के कब्रिस्तान में जहां उनका शव मिला है वहां उनके हाथ, पैर, मुंह में चोट के निशान है, इससे लगता है किसी ने उनकी हत्या की है। मृतक के चार बेटे हैं, जिसमें से बड़े बेटे की शादी हो चुकी है और तीन बेटे अभी भी अविवाहित है। पूरा परिवार मजदूरी करके अपना गुजारा करता है। ये भी पढ़ें-बिना डॉक्टर पर्ची दवा बेचने का मामला,चार साल की बच्ची की मौत पर मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन को कई बार सूचना दी, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कब्रिस्तान तक उनके पिता के शव लाने के लिए शव वाहन नहीं भेजा। उन्हें मजबूरी में ऑटो में शव रखकर अस्पताल लाना पड़ा यहां पर भी उन्हें इंतजार करना पड़ा, तब जाकर उनके पिता का पोस्टमार्टम हुआ और उन्हें शव मिला है। शव वाहन न मिलने के मामले में जब जिला अस्पताल के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। आपको बता दें जिला अस्पताल में 24 घंटे एक शव वाहन निःशुल्क उपलब्ध रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 08:41 IST
Damoh News: कब्रिस्तान में मिला मजदूर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, प्लाट बिक्री सौदे के लिए गया था #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohDharampuraWard #CemeteryLakhanAdivasi #DeathOfLaborer #SuspicionOfMurder #DistrictHospitalNegligence #AngerOfFamilyMembers #SubahSamachar
