UP: लेबर सेस न जमा करने पर श्रम विभाग सख्त, चेयरमैन पति समेत 12 भवन स्वामियों पर जुर्माना; जारी होगी आरसी
भवन एवं संनिर्माण कर्मकार अधिनियम के तहत लेबर सेस जमा न करने पर श्रम विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। भदोही नगर पालिका चेयरमैन पति अतहर अंसारी समेत 12 भवन स्वामियों पर श्रम विभाग ने एक करोड़ का जुर्माना लगाया है। जिले में हर साल करीब एक से डेढ़ हजार भवन बनते हैं। इसमें सबसे अधिक शहर में भवन का निर्माण होता है। इसमें सबसे गंभीर बात तो यह है कि श्रम विभाग के नियम के तहत भवन निर्माण का एक प्रतिशत लेबर सेस के रूप में जमा करना होता है। जिसे जमा करने में लापरवाही बरती जा रही है। मोटी रकम बचाने के चक्कर में अब कार्रवाई की जद में लोग फंस रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति शहर में किसी का मकान खरीद लिया और उसका लेबर सेस जमा नहीं हुआ है तो भवन स्वामी को जमा करना पड़ेगा। श्रम विभाग ने शहर में 10 लाख की लागत से अधिक का भवन निर्माण कराने के बाद एक प्रतिशत लेबर सेस न जमा करने वाले भवन स्वामियों को चिह्नित किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 00:36 IST
UP: लेबर सेस न जमा करने पर श्रम विभाग सख्त, चेयरमैन पति समेत 12 भवन स्वामियों पर जुर्माना; जारी होगी आरसी #CityStates #Bhadohi #Varanasi #BhadohiPolice #BhadohiNews #LatestNews #SubahSamachar
