Labor Day: बंद हो रहे बड़े उद्योग…बढ़ रहे असंगठित श्रमिक, एटक अध्यक्ष बोले- बढ़ती जा रही है श्रमिकों की संख्या

कानपुर शहर के औद्योगिक स्वरूप को वापस लाने के लिए सरकारें और जनप्रतिनिधि जुबानी घोड़े दौड़ा रहे हैं, लेकिन शहर से बड़े उद्योग खत्म होते जा रहे हैं। बीआईसी की ओर से संचालित लाल इमली मिल कभी भी बंद हो सकती है। एनटीसी की मिलें पहले ही बंद हो चुकी हैं। एनटीसी को बंद करने की तैयारी चल रही है। इस तरह मिल और बड़े उद्योग बद हो रहे हैं। वहीं, असंगठित श्रमिक बढ़ रहे हैं। 1500 करोड़ रुपये से 13 साल पहले पुनर्जीवित की गई कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड (केएफसीएल) को प्रबंधन ने एक महीने पहले बंद कर दिया था। यह शहर का आखिरी बड़ा उद्योग था, जिसमें हजारों लोगों को एक साथ रोजगार दिया जाता था। वहीं, बड़े उद्योगों और मिलों के बंद होने से संगठित क्षेत्र के मजदूरों की संख्या कम हो गई। शहर में असंगठित क्षेत्र के मजदूर तेजी से बढ़ गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Labor Day: बंद हो रहे बड़े उद्योग…बढ़ रहे असंगठित श्रमिक, एटक अध्यक्ष बोले- बढ़ती जा रही है श्रमिकों की संख्या #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #LaborDay #SubahSamachar