Kylian Mbappe: फ्रेंच कप में किलियन एम्बाप्पे ने दागे दनादन पांच गोल, पेरिस सेंट जर्मेन के लिए रचा इतिहास
फ्रांस के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे दनादन गोल करने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल के अंत में विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ हैट्रिक गोल दागने वाले एम्बाप्पे ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। एम्बाप्पे ने मंगलवार को फ्रेंच कप में पेस डी कैसेल के खिलाफ मैच में पांच गोल किए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने 7-0 से मैच को अपने नाम किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 12:57 IST
Kylian Mbappe: फ्रेंच कप में किलियन एम्बाप्पे ने दागे दनादन पांच गोल, पेरिस सेंट जर्मेन के लिए रचा इतिहास #Football #Sports #International #KylianMbappe #KylianMbappeGoals #FrenchCup #FrenchCupTournament #ParisStGermain #Psg #PsgVsPaysDeCassel #Neymar #LionelMessi #SubahSamachar