Udya Tithi: उदयातिथि के आधार पर ही क्यों मनाए जाते हैं त्योहार ? जानिए इसका महत्व
Udya Tithi: हिन्दू कैलेंडर में 12 माह का एक वर्ष, 30 दिन का एक माह और 7 दिन का एक सप्ताह होता है। हिंदू व्रत, पर्व या त्योहार तिथियों पर ही आधारित होते हैं ऐसे में समझ में नहीं आता है कि कौन से दिन की तिथि को व्रत या त्योहार मनाना सही है। तिथि और दिन में अंतर होता है। तिथि 19 से 24 घंटे की होती है, जबकि दिन और रात मिलाकर 24 घंटे होते हैं। इसलिए अक्सर एक ही दिन या दिनांक में 2 तिथियां रहती हैं। ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 11:16 IST
Udya Tithi: उदयातिथि के आधार पर ही क्यों मनाए जाते हैं त्योहार ? जानिए इसका महत्व #Festivals #National #KyaHotiHaiUdayaTithi #UdayaTithi #UdayaTithiImportance #UdayaTithiInHindi #UdayaTithiInFestival #UdayaTithiImportanceInFestival #SubahSamachar