Hair Care: हेयर ट्रीटमेंट के बाद बालों को शैंपू से धोने का क्या है सही तरीका? जानें क्या करें और क्या न करें
Post Hair Treatment Care: हेयर ट्रीटमेंट के बाद सही तरीके से शैंपू करना बालों की सेहत और ट्रीटमेंट के लंबे समय तक टिके रहने के लिए बेहद जरूरी होता है। चाहे आपने स्मूदनिंग, केराटिन, हेयर बोटॉक्स, हेयर स्पा, कलरिंग या किसी भी तरह का केमिकल ट्रीटमेंट कराया हो, अचानक से या गलत शैंपू का उपयोग बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। कई लोग ट्रीटमेंट के तुरंत बाद बाल धो लेते हैं, जिससे बालों की कोटिंग टूट जाती है, बाल फिर से फ्रिज़ी होने लगते हैं और चमक कम हो जाती है। वहीं कुछ लोगों को यह समझ ही नहीं होता कि ट्रीटमेंट के बाद किस तरह का शैंपू इस्तेमाल करना चाहिए या कितना इंतजार ज़रूरी है। अगर सही समय और सही तकनीक से शैंपू किया जाए तो ट्रीटमेंट का असर ज्यादा समय तक बना रहता है और बाल मुलायम, स्ट्रेट और शाइनी दिखते हैं। इसी कारण किसी भी हेयर ट्रीटमेंट के बाद शैंपू से जुड़े नियम, सावधानियां और प्रोडक्ट की जानकारी को समझना बेहद जरूरी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 05:30 IST
Hair Care: हेयर ट्रीटमेंट के बाद बालों को शैंपू से धोने का क्या है सही तरीका? जानें क्या करें और क्या न करें #BeautyTips #National #HairCareTips #SubahSamachar
