KVS Recruitment 2022: आज केंद्रीय विद्यालयों में भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी मौका, 12वीं पास भी कर दें अप्लाई

KVS Recruitment 2022:केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13404 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। जिसके लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी 26 दिसंबर को समाप्त हो रही है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्दी आवेदन कर लें, क्योंकि आज 26 दिसंबर ही आवेदन की आखिरी तारीख है। बता दें कि ये भर्तियां केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) में प्राइमरी टीचर (primary teacher), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर के अलावा नॉन टीचिंग (non-teaching posts) के कई पदों पर की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम में केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाकर करना होगा।केवीएस वैकेंसी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पांच दिसंबर 2022 से शुरू है। केंद्रीय विद्यालयों की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 26 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 08:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




KVS Recruitment 2022: आज केंद्रीय विद्यालयों में भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी मौका, 12वीं पास भी कर दें अप्लाई #GovernmentJobs #Jobs #National #KvsRecruitment2022 #KvsBharti #KvsJobs #SarkariNaukari #SarkariNaukariResults #केंद्रीयविद्यालयभर्ती२०२२ #SubahSamachar