Meerut News: ओवरलोडिंग से टूटा कुशावली पुल, ग्रामीणों ने वीडियो सोशल मीडिया पर की वायरल

कुशावली-अटेरना मार्ग पर आवागमन ठप, तीन अन्य पुलों का निर्माण कार्य जारीसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। कुशावली गांव को अटेरना मार्ग से जोड़ने वाला पुल बृहस्पतिवार शाम अचानक ढह गया, जिससे क्षेत्र का संपर्क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ताकि प्रशासन और नागरिकों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जा सके।रजबहे के ऊपर बना यह पुल शुक्रवार शाम करीब 4:00 बजे ओवरलोडिंग के कारण अचानक टूट गया। इस मार्ग पर भारी वाहनों का लगातार आवागमन होने के कारण पुल पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया था। ग्रामीणों का कहना है कि इस रूट पर लगभग 20 किलोमीटर तक कोई अन्य पुल नहीं है। अब लोगों को लंबी दूरी तय कर दूसरे मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। पुल टूटने से न केवल राहगीरों बल्कि किसानों और स्कूली छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण हेमंत सोम, विनोद सैनी, कुलदीप और योगेंद्र ने बताया कि क्षेत्र में तीन अन्य पुलों का निर्माण कार्य पहले से चल रहा है। यह पुल कुशावली और अटेरना के बीच आवागमन का एकमात्र मुख्य साधन था। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अस्थायी मार्ग तैयार करने और आवागमन बहाल करने की मांग की है। उन्होंने मुख्य पुल की मरम्मत और भविष्य में ओवरलोडिंग रोकने के लिए सतर्कता बरतने की भी अपील की है। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने बताया कि सिंचाई विभाग को मामले में तुरंत संज्ञान लेने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: ओवरलोडिंग से टूटा कुशावली पुल, ग्रामीणों ने वीडियो सोशल मीडिया पर की वायरल #KushawaliBridgeCollapsesDueToOverloading #VillagersMakeVideoViralOnSocialMedia #SubahSamachar