Kurukshetra: सीआईए वन की टीम और बदमाशों के बीच नेशनल हाईवे पर जिरबड़ी के पास मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली
मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे पर जिरबड़ी के पास सीआईए वन की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश पांव में गोली लगने से घायल हो गए , जबकि तीसरे बदमाश को टीम ने सुरक्षित काबू कर लिया। घायल बदमाशों की पहचान पंजाब के कपूरथला जिले के रहने वाले सुनील और आमोश के रूप में हुई हैं, जिन्हें पुलिस की देखरेख में लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वह तीसरे बदमाश की पहचान करनाल जिले के घरौंडा निवासी शिवम के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने सुरक्षित हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार टीम एक गुप्त सूचना के आधार पर तीनों बदमाशों को पकड़ने गई थी। लेकिन तीनों बदमाशों ने टीम को देखते ही भागने का प्रयास करते हुए टीम पर कई राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को पहले रूकने की चेतावनी दी बदमाश नहीं रूके तो जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को घायल कर दिया। बदमाशों को किस अपराध में पकड़ा गया है। वह उन पर क्या मामले हैं, इसके बारे में पुलिस ने कोई जानकारी साझा करने व फिलहाल इस मुठभेड़ से जुड़ी अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और मीडिया से दूरी बनाए रखी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 06:31 IST
Kurukshetra: सीआईए वन की टीम और बदमाशों के बीच नेशनल हाईवे पर जिरबड़ी के पास मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली #CityStates #Kurukshetra #Encounter #SubahSamachar