Kurukshetra : एसवाईएल नहर का पानी बीबीपुर लेक में छोड़ने पर विवाद, ग्रामीणों ने रात को नहर पर लगाया पहरा
ज्योतिसर हेड के पास एसवाईएल नहर का पानी बीबीपुर झील में मोड़ने को लेकर प्रशासन और मुकिमपुरा व आसपास के गांवों के लोग आमने-सामने आ गए हैं। प्रशासन का कहना है कि नहर में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे दबाव कम करने के लिए उसे लेक की ओर छोड़ना जरूरी है। लेकिन ग्रामीण इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि झील में पानी छोड़ा गया तो लेक किनारे खड़ी लगभग 6500 एकड़ फसल पूरी तरह से खराब हो जाएगी। साथ ही पानी का स्तर बढ़ने से गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन उनकी चिंता सुने बिना जबरन निर्णय थोपना चाहता है। गांववासियों ने चेतावनी दी है कि यदि पानी छोड़ा गया तो वे आंदोलन करेंगे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से पानी मोड़ना आवश्यक है, ताकि नहर का दबाव कम हो सके और बड़े नुकसान से बचाव किया जा सके। फिलहाल इस मुद्दे पर टकराव की स्थिति बनी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 03:46 IST
Kurukshetra : एसवाईएल नहर का पानी बीबीपुर लेक में छोड़ने पर विवाद, ग्रामीणों ने रात को नहर पर लगाया पहरा #CityStates #Kurukshetra #SylCanal #Dispute #SubahSamachar