Noida News: राष्ट्रीय स्पोर्ट्स फेडरेशन कप में कुनाल ने जीता स्वर्ण पदक

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के भारोत्तोलन एथलीट कुनाल नागर ने हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्पोर्ट्स फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता हरियाणा स्थित पलवल में 22-23 नवंबर को हुई। कुनाल ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित डाकवाला गांव के रहने वाले हैं। एथलीट ने 270 किग्रा भार उठाकर इतिहास बनाया। कुनाल ने बताया कि वह जिम में मुकेश गहलोत से भारोत्तोलन के गुर सीखते हैं। उन्होंने बताया कि यहां तक पहुंचने में पिता बलेश्वर नागर का विशेष सहयोग रहा। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 14:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: राष्ट्रीय स्पोर्ट्स फेडरेशन कप में कुनाल ने जीता स्वर्ण पदक #KunalWonGoldMedalInNationalSportsFederationCup #SubahSamachar