Kullu News: सरकार में कुल्लू को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
सरकार के तीन साल के कार्यकाल में नहीं बना है जिले से कोई मंत्रीविनय के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से विस उपाध्यक्ष का पद भी हुआ खालीअमी चंद भंडारीखराहल (कुल्लू)। विनय कुमार के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष का पद खाली हो गया है। एक मंत्री का पद पहले ही खाली चल रहा है। ऐसे में कैबिनेट में कुल्लू जिले को प्रतिनिधित्व मिलने की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने तीन साल का समय होने वाला है लेकिन कुल्लू जिले को अभी भी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है। हालांकि, सीपीएस का ओहदा मिला था मगर वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री कुल्लू से नहीं बन पाया है। ऐसे में लोग भी इसको लेकर खासे निराश हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि मंडी संसदीय क्षेत्र में क्षेत्रीय संतुलन साधने की तैयारी में सीएम और पार्टी भी है। मंडी के 17 हलकों से महज एक मंत्री जगत सिंह नेगी को बनाया है। वह जनजातीय क्षेत्रों के कोटे से मंत्री पद पर हैं। कुल्लू से दूसरी बार विधायक बने सुंदर सिंह ठाकुर का नाम भी काफी समय से चर्चा में है। कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भी मानना है कि मंडी संसदीय सीट से सरकार में बड़ी जिम्मेदारी देना अब कांग्रेस और सीएम के लिए जरूरी है। मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के महज पांच विधायक जीते हैं। भाजपा के 12 विधायक विधानसभा की दहलीज तक पहुंचे हैं। बहरहाल, सीएम और पार्टी को देखना है कि कुल्लू को मंत्री या विस उपाध्यक्ष में से कौन सा ओहदा देना है। सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना को लेकर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर कहते हैं कि वह कांग्रेस के कर्मठ सिपाही हैं। पार्टी के लिए हमेशा समर्पित हैं। सीएम और पार्टी जो भी निर्देश देगी, उनका पालन करेंगे। संवाद--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 19:30 IST
Kullu News: सरकार में कुल्लू को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी #KulluMayGetABigResponsibilityInTheGovernment. #SubahSamachar
