Kullu News: कुल्लू को आठ माह बाद मिला चिकित्सा अधीक्षक

खास खबरसामुदायिक मेडिसिन चिकित्सक ने भी कुल्लू अस्पताल में किया ज्वाइनदो चिकित्सक मिलने से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ व्यवस्थाएं भी सुदृढ़ होंगीसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को करीब आठ माह बाद चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) मिला है। चिकित्सा अधीक्षक मिलने के बाद अस्पताल की व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद है। वहीं, अस्पताल में सामुदायिक मेडिसिन चिकित्सक ने भी ज्वाइन कर लिया है। अब अस्पताल में कार्यक्रम अधिकारियों की संख्या भी तीन से बढ़कर चार पहुंच गई है, जिसका मरीजों और कुल्लू की जनता को फायदा मिलेगा। बता दें कि पूर्व चिकित्सा अधीक्षक की पदोन्नति के चलते स्थानांतरण शिमला निदेशालय के लिए हुआ था। इसके बाद से अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक का पद रिक्त था, लेकिन अब दोबारा स्थायी चिकित्सा अधीक्षक मिलने से अस्पताल प्रबंधन में चल रही दिक्कतों का समाधान होगा। वहीं, इससे अस्पताल में उपचार करवाने पहुंचने वाले हजारों मरीजों को बेहतर उपचार सुविधाएं मिल पाएगी। इसके साथ अस्पताल के लिए दो मेडिसिन चिकित्सक की नियुक्ति के भी सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। इनमें एक सामुदायिक मेडिसिन चिकित्सक ने ज्वाइन कर लिया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनआर पवार ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में दो चिकित्सकों ने ज्वाइन किया है। इनमें एक डॉ. ताराचंद ने बतौर चिकित्सा अधीक्षक और डॉ. घनश्याम ने सामुदायिक मेडिसिन ज्वाइन किया है। कहा कि जिला कुल्लू में चिकित्सकों की टीम बेहतर है। इसका मरीजों और जनता को फायदा मिल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: कुल्लू को आठ माह बाद मिला चिकित्सा अधीक्षक #KulluGotMedicalSuperintendentAfterEightMonths #SubahSamachar