Kullu News: प्रश्नोत्तरी में कुल्लू ने सरकाघाट कॉलेज को हराया

स्वयं को प्रदर्शित करने के लिए पेंटिंग में भरे सारे जहां के रंगवाद-विवाद में अपने तर्कों से दर्शकों को सोचने पर किया विवशसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में एसपीयू की ओर से आयोजित युवा महोत्सव के दूसरे दिन प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं करवाई गई। दस राउंड की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महाविद्यालय कुल्लू के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन किया और विजेता बना। पेंटिंग के दौरान विद्यार्थियों ने स्वयं को प्रदर्शित करने के लिए कैनवास पर सारे जहां का रंग भर दिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपने-अपने तर्कों से दर्शकों को सोचने के लिए विवश कर दिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रवि शर्मा के नेतृत्व में करवाई गई। प्रतियोगिता में मंडी, कुल्लू, सरकाघाट, बास्सा, करसोग और हरिपुर के विद्यार्थियों की टीमों ने भाग लिया। पहले राउंड में महाविद्यालय कुल्लू ने 10 अंक प्राप्त कर बढ़त बनाई, जिसे सरकाघाट और हरिपुर ने 10-10 अंक बनाकर बराबर कर दिया। दूसरे राउंड में सरकाघाट की टीम ने सर्वाधिक 40 अंक प्राप्त किए। कुल्लू को 10 अंक से संतोष करना पड़ा। मंडी, बास्सा, करसोग व हरिपुर की टीमें चाहकर भी बराबरी नहीं कर सकी। इसके बाद का मुकाबला कुल्लू और सरकाघाट के बीच रहा। तीसरे राउंड में कुल्लू ने 15 और सरकाघाट ने 10 अंक प्राप्त किए। चौथे राउंड में कुल्लू ने एकतरफा 40 अंक प्राप्त किए, जिसके जवाब में सरकाघाट को शून्य से संतोष करना पड़ा। दस राउंड की प्रश्नोत्तरी में महाविद्यालय कुल्लू ने सर्वाधिक 135 अंक प्राप्त किए। 85 अंक पाने वाले सरकाघाट के विद्यार्थी दूसरे स्थान पर रहे। डाॅ. हीरामणि ने नेतृत्व में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कुल्लू, मंडी, पनारसा, छतरी, करसोग, कोटली, सरकाघाट, बंजार, लंबाथाच, जोगिंद्रनगर समेत 13 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंतरिक्ष अनुसंधान बनाम धरती का पुर्नविकास विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान पांच महाविद्यालयों ने अंग्रेजी और 11 ने हिंदी माध्यम में भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थी अपने-अपने तर्कों से एक-दूसरे के वक्तव्यों का खंडन करते नजर आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: प्रश्नोत्तरी में कुल्लू ने सरकाघाट कॉलेज को हराया #KulluDefeatedSarkaghatCollegeInTheQuiz. #SubahSamachar