Mandi News: कुल्लू कॉलेज की महिला टीम खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची

गोहर (मंडी)। राजकीय महाविद्यालय गोहर के खेल परिसर में खेली जा रही अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में महिला वर्ग में कुल्लू, पुरुष वर्ग में महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर की टीम ने फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। वीरवार को फाइनल मैच खेले जाएंगे। कॉलेज के प्रधानाचार्य पूरन चंद चौहान ने बताया कि महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर ने राजकीय महाविद्यालय बासा (गोहर) को बेहद रोमांच से भरे मैच में 2 अंकों के अंतर से पराजित किया। महिला वर्ग के दूसरे मुकाबले में महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर ने करसोग महाविद्यालय को 1 टर्न और 15 अंकों के अंतर से हराया। तीसरे मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू ने राजकीय महाविद्यालय लंबाथाच की महिला टीम को मात्र 1 अंक से पराजित किया। पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की टीम को 1 टर्न और 15 अंकों के अंतर से हराया। पुरुष वर्ग में एक अन्य मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय लंबाथाच ने वल्लभ महाविद्यालय मंडी को 12 अंकों से हराया। पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर ने राजकीय महाविद्यालय कुल्लू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर रविंद्र कुमार, पर्यवेक्षक डा. लोकेश शर्मा,महाविद्यालय पीटीए के प्रधान प्रकाश चंद, कार्यकारिणी सदस्य, कॉलेज के सभी प्रोफेसर, ऑफिस स्टाफ के सदस्य और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 23:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: कुल्लू कॉलेज की महिला टीम खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar