Rohit-Kuldeep: मैच के दौरान रोहित-कुलदीप की जुगलबंदी, डीआरएस को लेकर पूर्व कप्तान ने इस तरह लिए मजे; वीडियो
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान एक दिलचस्प वाक्या देखने मिला। मैच में रोहित शर्मा और कुलदीप यादव के बीच जुगलबंदी दिखी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह वाक्या इतना मजेदार था कि कमेंटेटेर भी इस बारे में बात करने से खुद को नहीं रोक सके। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 15:25 IST
Rohit-Kuldeep: मैच के दौरान रोहित-कुलदीप की जुगलबंदी, डीआरएस को लेकर पूर्व कप्तान ने इस तरह लिए मजे; वीडियो #CricketNews #National #KuldeepYadav #Kuldeep-rohitBanter #RohitSharma #Drs #IndiaVsSouthAfrica #IndVsSaThirdOdi #SubahSamachar
