कुबेर सिंह हत्याकांड: वारदात की रात पांच मोबाइल नंबर थे सक्रिय, पुलिस करा सकती है बेंजाडीन टेस्ट

कानपुर के बिधनू पुलिस दो माह पहले खड़ेसर गांव निवासी किराना व्यापारी कुबेर सिंह हत्याकांड का खुलासा जल्द कर सकती है। सर्विलांस और सीडीआर के जरिये संदेह के घेरे में आए पांच अन्य युवकों का जल्द बेंजाडीन टेस्ट कराने के बाद पूछताछ कर सकती है। पुलिस का दावा है कि इन पांच संदिग्ध युवकों का मोबाइल नंबर वारदात की रात यहीं सक्रिय था। 13 नवंबर को कुबेर सिंह की हत्या कर शव को डीप फ्रीजर में डाल दिया गया था। जांच में जुटी पुलिस को गांव के पांच मोबाइल नंबर पूरी रात सक्रिय मिले। इन नंबरों के आधार पर पुलिस ने कुबेर के घर से कुछ दूरी पर रहने वाले मां-बेटे समेत एक दर्जन लोगों से पूछताछ शुरू की है। इससे पहले दो युवकों का बेंजाडीन टेस्ट भी कराया। इसमें एक युवक के पैरों पर मानव खून के धब्बे मिले। इसके बाद से वह फरार है। अब पुलिस एक महिला समेत तीन युवकों की भी बेंजाडीन टेस्ट करा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 07:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कुबेर सिंह हत्याकांड: वारदात की रात पांच मोबाइल नंबर थे सक्रिय, पुलिस करा सकती है बेंजाडीन टेस्ट #CityStates #Kanpur #KuberSinghMurderCase #DeadBodyInDeepFreezer #UpPolice #KanpurCrimNews #KanpurMurderCase #SubahSamachar