Krushna Abhishek-Govinda: अपने मामा को मिस करते हैं कृष्णा अभिषेक, बोले- चाहता हूं मेरे बच्चे उनके साथ खेले
बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने हुनर के बल पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। रिश्ते में कृष्णा गोविंदा के भांजे हैं, लेकिन दोनों ही एक दूसरे के सामने आने से बचते हैं। जब भी गोविंदा 'द कपिल शर्मा शो' पर आते हैं, तो कृष्णा उस एपिसोड का हिस्सा नहीं रहते। हाल ही में कृष्णा एक इंटरव्यू के दौरान अपने मामा गोविंदा को लेकर बात करते हुए भावुक हो गए। कृष्णा ने कहा कि वह अपने मामा को मिस करते हैं और उन्हें लगता है कि गोविंदा भी उन्हें मिस करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 09, 2022, 14:55 IST
Krushna Abhishek-Govinda: अपने मामा को मिस करते हैं कृष्णा अभिषेक, बोले- चाहता हूं मेरे बच्चे उनके साथ खेले #Bollywood #National #KrushnaAbhishek #Govinda #EntertainmentNews #SubahSamachar